हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में फड़ी पर बैठा लंगूर, लोगों के आकर्षण का बना केंद्र - शिमला में लंगूर

शिमला में एक लंगूर सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शिमला के शेरे पंजाब के पास बाजार में फड़ी लगा कर सर्दियों के कपड़े बेच रहे एक फड़ीवाले के स्टॉल पर लंगूर दुकानदार बनकर बैठ गया.

Monkey attracts people in market
शिमला में फड़ी पर बैठा लंगूर

By

Published : Nov 27, 2019, 2:01 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला बंदरों के आतंक के लिए जानी जाती है लेकिन आज कल शिमला में एक लंगूर सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस लंगूर की शिमला के दुकानदारों से कुछ ऐसी खास दोस्ती है कि यह किसी भी दुकान पर बैठा होता है.

बता दें कि दुकानदार भी लंगूर को खाना खिलाते हैं. शिमला के शेरे पंजाब के पास बाजार में फड़ी लगा कर सर्दियों के कपड़े बेच रहे एक फड़ीवाले के स्टॉल पर लंगूर दुकानदार बनकर बैठ गया. लंगूर को ऐसे फड़ी पर देख खरीदारी कर रहे लोग डर गए लेकिन लंगूर का व्यवहार इतना समान्य था कि खरीदार भी बेफिक्र होकर खरीदारी करने लगे.

शिमला में फड़ी पर बैठा लंगूर

वहीं, दुकानदार ने लंगूर को खाने के लिए बिस्किट का पैकेट हाथ में दिया लेकिन लंगूर ने हाथ झटक कर इसे खाने को इंनकार दिया. लंगूर आराम से बैठकर बाजार में गुजरने वालों को देखने लगा. बता दें कि यह लंगूर शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर के बाहर दुकानों पर और लोअर बाजार की दुकानों पर दिखता है. इस लंगूर के इस तरह बेखौफ अंदाज लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं, दुकानदारों को लंगूर के चोट पहुंचाने का डर भी सताता है.

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से हुई ठंड से कांपा हिमाचल, 2 दिन के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details