हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: नशे को खत्म करने के लिए लोगों के साथ मिलकर काम करूंगी: एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू - himachal pradesh news

बुधवार को एसपी मोनिका भुटुंगरू ने शिमला में बतौर एसपी का कार्यभार संभाल दिया है. इससे पहले शिमला के एसपी मोहित चावला रहे हैं, लेकिन उन्हें अब बद्दी के एसपी का कार्यभार दिया गया है. एसपी शिमला का कार्यभार संभालने के बाद मोनिका भुटुंगरू से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शिमला जिला के लोग काफी ज्यादा शांति संभाव व अच्छे स्वभाव के लोग हैं.

SP Shimla Monica Bhutungroo, एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू
एसपी मोनिका भुटुंगरू

By

Published : Aug 18, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 10:02 PM IST

शिमला: जिला शिमला में तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अब एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू लगाम लगाएंगी. नशे पर लगाम लगाने के लिए एसपी जिला के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी, ताकि नशा जड़ से खत्म हो सके.

बुधवार को एसपी मोनिका भुटुंगरू ने शिमला में बतौर एसपी का कार्यभार संभाल दिया है. इससे पहले शिमला के एसपी मोहित चावला रहे हैं, लेकिन उन्हें अब बद्दी के एसपी का कार्यभार दिया गया है. एसपी शिमला का कार्यभार संभालने के बाद मोनिका भुटुंगरू से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शिमला जिला के लोग काफी ज्यादा शांति संभाव व अच्छे सभाव के लोग है.

ऐसे में लोगों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. ताकि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में न आए और क्राइम भी कम हो. उन्होंने कहा कि अभी कोविड काल चला हुआ है. ऐसे में शिमला पर्यटन स्थल होने के नाते यहां पर बाहरी राज्य के पर्यटक ज्यादा रूख करते है. उन्हें कोविड के नियमों की पालना करवाना भी उनकी प्राथमिकता रहेंगी.

वीडियो.

एसपी ने कहा कि कोविड को लेकर जैसे जैसे सरकार की तरफ से गाईडलाइन आएगी उस हिसाब से नियमों की पालना की जाएगी. एसपी ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों से कोविड के नियमों की पालना करने की अपील की है, ताकि इस महामारी को मात दी जा सके.

उन्होंने कहा कि जो पहले से काम चले है. उन कामों को अभी अच्छे से समझे जाएंगे. अगर कुछ उनमें चेंज करना लगा तो कुछ चेंजिंग भी की जा सकती है. वैसे पहले जो अधिकारी रहे है उनके द्वारा बेहतरीन कार्य किए गए है.

एसपी ने कहा कि ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. शिमला में पर्यटकों की संख्या कई बार काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में यहां पर जाम लग जाता है. इस पर भी अच्छे से कार्य किया जाएगा, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके.

मोनिका भुटुंगरू ने एसपी शिमला का कार्यभार देने के लिए सरकार व पुलिस अधिकारियों का आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि मोनिका भुटुंगरू 2014 की आईपीएस अधिकारी हैं. इन्होंने 2013 में यूपीएससी का एग्जाम पास किया है.

इनकी ट्रेनिंग नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में हुई है. उसके बाद 6 महीने की जिला स्तरीय ट्रेनिंग इन्होंने जिला कांगड़ा में की है. इस दौरान 3 महीने यह नूरपुर थाना की एसएचओ भी रही हैं. उसके बाद 14 महीने जिला सिरमौर में बतौर एएसपी रही हैं और फिर उसके बाद ढाई साल चंबा में एसपी रही हैं. उसके बाद शिमला में एआईजी के पद पर रही हैं और अब इन्हें एसपी शिमला का कार्यभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के साथ स्क्रब टाइफस का खतरा, जानिए लक्षण और उपाय

Last Updated : Aug 18, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details