हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करोड़ों लोगों के अकाउंट में आया पैसा, ऐसे करें चेक - करोड़ों लोगों के अकाउंट में आया पैसा

मोदी सरकार की तरफ से आपको पैसा ट्रांसफर होने का SMS लोगों को आने लगा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों के खातों में दिवाली गिफ्ट पहले ही ट्रांसफर करना शुरू कर दिया था. अब इसका मैसेज लोगों को मिलने लगा है.

modi-government-send-more-than-6-crore-people-pf-interest
फोटो.

By

Published : Nov 12, 2021, 2:21 PM IST

शिमला:मोदी सरकार की तरफ से आपको पैसा ट्रांसफर होने का SMS लोगों को आने लगा है. सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों के खातों में दिवाली गिफ्ट पहले ही ट्रांसफर करना शुरू कर दिया था. मोदी सरकार की तरफ से EPFO प्रोविडेंट फंड (PF) के सब्सक्राइबर के खातों में ब्याज का पैसा (PF interest) ट्रांसफर कर रहा है.

इसका मैसेज भी फोन पर लोगों को मिलने लगा है. आप भी अपना पीएफ अकाउंट चेक कर लें कि आपके PF अकाउंट में मोदी सरकार की तरफ से SMS आया है या नहीं।. आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं.

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है. हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि आपको ये जानकारी तभी मिलेगी जब आपका UAN पैन और आधार लिंक होगा.

मैसेज भेजने के बाद आपको मोबाइल पर पीएफ बैलेंस, आपका योगदान और कितना ब्याज क्रेडिट हुआ है, इसकी जानकारी मिल जाएगी. बैलेंस पता करने के लिए मैसेज भेजने की सुविधा हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बांग्ला भाषा में दी गई है.

उमंग ऐप के जरिए

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं. इसके लिए उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें. इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड डालें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस देख सकते हैं.

कितना मिला है ब्याज

अकाउंट चेक करने से पहले ये जान लें कि आखिर सरकार ने कितना ब्याज दिया है. EPFO ने इस बार कुल पीएफ अमाउंट पर 8.5 प्रतिशत का ब्याज दिया है. इसकी घोषणा काफी समय पहले की गई थी, तब से ही लोग इसके क्रेडिट होने का इंतजार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details