शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हार का मुंह देख चुकी बीजेपी के लिए देश और प्रदेश में बढ़ी महंगाई वजह बनी है. वहीं, इस हार से सबक लेते हुए मोदी सरकार ने छोटी दिवाली के दिन डीजल और पेट्रोल के दामों को घटा कर देश की जनता को बड़ी राहत दी है. दरअसल, बीते मंगलवार को चुनावी नतीजे आने के बाद प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने महंगाई को हार की वजह बताया था.
वहीं, हिमाचल में पार्टी को मिली शिकस्त को मोदी सरकार ने सबक के रूप में लिया और बढ़ती महंगाई से देश की जनता को राहत देने के लिए कुछ योजना बनाई. इसके बाद दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा.
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किए जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 105. 04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88. 42 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. मुंबई में नई कीमतों के हिसाब से पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.
हिमाचल में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर रि. खुशाल ठाकुर कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह से 7490 मतों से हारे. वहीं, विधानसभा सीटों के नतीजों पर नजर डालें तो जुब्बल-कोटखाई में बीजेपी की प्रत्याशी नीलम सरैइक को महज 2584 वोट ही मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई. अर्की में बीजेपी के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल कांग्रेस के संजय अवस्थी से 3277 वोट से हारे. वहीं, फतेहपुर सीट की बात की जाए तो यहां बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने 5789 वोट से शिकस्त दी है.
ये भी पढ़ें: सत्ता का सेमीफाइनल: क्या कांग्रेस में होली लॉज होगा नया पावर सेंटर, खुद को निरंतर निखार रहे विक्रमादित्य