शिमलाःभूकंप आने की स्थिति में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर के बचाव, उनकी सुरक्षा और पुर्नवास के लिए कार्य किए जाने को लेकर शिमला शहर के विभिन हिस्सों में एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने माॅकड्रिल का आयोजन किया.
इसमें एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस, होमगार्ड की दोनों बटालियन, अग्निश्मन विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति के कर्मी शामिल हुए. इस दौरान बस स्टैंड में गुरुद्वारा में एनडीआरएफ और पुलिस होमगार्ड के जवानों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
शिमला शहरी एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि इस माॅकड्रिल के तहत आपदा से प्रभावित कृष्णानगर के गुरूद्वारा और ढली टनल के दोनों ओर के क्षेत्र में 4 बजकर 5 मिनट पर भूंकप माॅकड्रिल शुरू हुई. इसके तहत रियेक्टर स्कैल पर भूंकप की तीव्रता 6 आंकी गई.
माॅकड्रिल के अनुसार ढली में 2 लोगों की मौत हो गई, 2 महिलाएं और 1 पुरुष घायल हुए. इसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुषों को आंशिक चोटें आईं. 3 लोग घायल हुए और 4 लोगों को आंशिक चोट आई जबकि गुरूद्वारा में 7 घायल लोगों को आईजीएमसी भेजा गया. 4 को आंशिक चोटें आई जिन्हें फर्स्ट ऐड प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त 3 लोगों की मौत हुई जबकि 3 लोगों को गुरूद्वारा मंजिल से सुरक्षित निकाला गया.