हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अधर में लटका शुद्धारंग पंचायत में मनरेगा का काम, शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन! - किन्नौर की शुद्धारंग पंचायत

जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक की पंचायत होने के बाद बावजूद प्रशासन शुद्धारंग पंचायत में मनरेगा का काम कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. सीमेंट की कमी के कारण पंचायत में मनरेगा के कई में अधर में लटके हुए हैं.

MNREGA work stalled due to lack of cement in Shudharang Panchayat of Kinnaur
किन्नौर

By

Published : Jul 21, 2020, 10:59 AM IST

किन्नौर: जिले के कल्पा खण्ड के शुद्धारंग पंचायत में मनरेगा का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. पंचायत के लोगों का कहना है कि प्रशासन पैदल मार्ग, दीवार और दूसरे काम के लिए सीमेंट और दूसरे जरूरी सामानों की व्यवस्था नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से मनरेगा का काम ठप पड़ा है.

शुद्धारंग पंचायत के अजय वीर का कहना है कि काफी समय से उन्होंने इस विषय मे बीडीओ कार्यालय और पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचना दी थी लेकिन अब तक सीमेंट की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे पंचायत में मनरेगा के सभी बड़े काम रुके हुए है. जिले में कुछ ही दिन बाद सेब सीजन शुरू हो जाएगा जिसकी वजह से मनरेगा में काम करने वाले भी नहीं मिलेंगे. ऐसे में प्रशासन को जल्द सीमेंट की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि समय रहते ही मनरेगा के सभी काम पूरे हो सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

शुद्धारंग जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक की पंचायत होने के बावजूद भी प्रशासन मनरेगा के कार्यों के लिए सीमेंट जैसी चीजों की व्यवस्था करने में असमर्थ दिख रही है. ऐसे में गांव के विकास के साथ लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पंचायत की ओर ध्यान देने के साथ ही मनरेगा कार्यों के लिए जल्द से जल्द सीमेंट की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि समय से पंचायत में मनरेगा के सभी काम पूरे हो सके.

ये भी पढ़ें: जिला परिषद अध्यक्ष किन्नौर ने गिनवाए अपने साढ़े 4 साल के काम, विकास कार्यों पर खर्च की 19 लाख की राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details