शिमलाः हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया ने सदन में योल छावनी के लोगों के साथ लंबे समय से हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छावनी क्षेत्र में रहे लोगों को भी प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं का लाभ इन लोगों को नहीं मिल रहा है. छावनी क्षेत्र के लोगों को भारी टैक्स अदा करना पड़ता है.
उन्होने प्रश्न पूछा कि योल छावनी के लोगों को पंचायती राज के तहत शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा यहां के लोगों को भारी टैक्स से भी राहत मिलनी चाहिए. इसका जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि छावनी क्षेत्र सेना अधिकारी के तहत है. इसलिए इस पर निर्णय करने का अधिकारी उन्हीं को है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी इस पर निर्णय कर सकता है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार गृह मंत्री से चर्चा कर सकती हैं कि छावनी में लोगों पर अधिक टैक्स लगाया गया है. वहीं, चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा जब भी हम धर्मशाला जाते हैं तो इस विषय को उठाया जाता है.