हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान पर विक्रमादित्य की सफाई, बोले- किसी को आहत करने का नहीं था मकसद

विक्रमादित्य सिंह ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर दिए गए बयान पर सफाई पेश की है. उनका कहना है कि उनके बयान को बीजेपी आईटी सेल ने तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश किया है.

mla-vikramadityas-clarification-on-the-statement-given-about-the-employees
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2021, 4:15 PM IST

रामपुर: शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह के बीते दिनों सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर दिए गए बयान खूब राजनीति गरमाई थी. बीजेपी और दूसरे संगठनों ने विक्रमादित्य से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की. मंगलवार को रामपुर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उनका कहना है कि बीजेपी आईटी सेल ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आईटी से सेल मंत्री महेंद्र सिंह के बयान को भी इस तरह के दिखाते, जिस तरह मेरे बयान को पेश किया गया है. आए दिन महेंद्र सिंह भाषण दिया करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास जनता को गुमराह करने के अलावा कोई दूसरा मुद्दा नहीं. मेरा किसी को भी आहत करने का मकसद नहीं था. कांग्रेस के शासनकाल में कर्मचारियों और अध्यापकों की सभी मांगे मानी गई है. इतना ही नहीं उनके लिए बेहतरीन नीतियां भी बनाई गई. कांग्रेस हमेशा कर्मचारियों और आम लोगों के लिए बेहतर काम करती आई है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कुछ एक कर्मचारी व अधिकारी हैं जो बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. जनता को परेशान करने कार्य कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई जरूरी है.

ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: झनियारा पंचायत से होकर गुजरने वाले HRTC के तीन बस रूट 2 साल से बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details