शिमला:सिख फॉर जस्टिस संस्था द्वारा 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी का जवाब देने के लिए शिमला में युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली और 29 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाल कर अलगाववादी संगठन को करारा जवाब देने का एलान किया. तिरंगा यात्रा विधानसभा चौक से रिज मैदान पर तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों युवा शामिल हुए.
इस दौरान युवाओं ने अलगाववादी ताकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस यात्रा में एक हजार मीटर लंबा तिरंगा लेकर यात्रा निकाली गई. जिसमें युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ ही आम लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ देश है. देश का स्वाभिमान और देश का झंडा पहले है और कोई भी व्यक्ति या संस्था तिरंगे को ललकारेगी तो प्रदेश सहित देश का हर एक व्यक्ति खड़ा होगा. जिस तरह से अलगाववादी ताकतों द्वारा शिमला में खालिस्तानी झंडा लहराने की धमकी दी है उसके खिलाफ शिमला में तिरंगा यात्रा निकाल कर उन्हें जवाब दिया है.