शिमला:हिमाचल में चुनावी वर्ष में युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस द्वारा रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की गई है और इसके लिए कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह और रघुवीर सिंह बाली को कमान सौंपी है. रघुवीर बाली द्वारा शुक्रवार को ही कांगड़ा जिले में यात्रा का आगाज किया गया था. वहीं, अब मंडी में विधायक विक्रमादित्य सिंह इस यात्रा को शुरू करने (Rojgar Sangharsh Yatra In Mandi) जा रहे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश में युवा रोजगार यात्रा के संयोजक विधायक विक्रमादित्य सिंह 12 व 13 सितबंर को मंडी संसदीय क्षेत्र में युवा रोजगार यात्रा का नेतृत्व करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव युवा कांग्रेस के सह प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक विक्रमादित्य सिंह 12 सितंबर को सुबह 10 बजे करसोग व दोपहर 2 बजे सराज विधानसभा क्षेत्र के जनझेली में युवा रोजगार यात्रा का नेतृत्व करेंगे. इस दिन रात्रि विश्राम थुनाग में रहेगा. 13 सितंबर को विक्रमादित्य सिंह सुबह 10 बजे नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक व दोपहर 2 बजे बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक में इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे, उसके बाद शिमला लौट आएंगे.