मंडी:जिला मंडी में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत पर (Mandi Poisonous Liquor case) अब राजनीति भी गरमाने लगी है. जहरीली शराब मामले में हमीरपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसका नाम कांग्रेस के नेताओं से जोड़ा जा रहा है. यहां तक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं के साथ फोटो भी वायरल की जा रही है. यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ भी इस व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है.
वहीं, इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने (Vikramaditya on Mandi Liquor case) अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उक्त व्यक्ति कांग्रेस के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ भी तस्वीरों में दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्रमादित्य ने लिखा है कि तस्वीर तो किसी के साथ भी खिंचवाई जा सकती है. इसका ये मतलब नहीं कि वह व्यक्ति उन्हें सरंक्षण दे रहा है.