शिमला:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) नजदीक आता देख कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए कांग्रेस रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की है. जिसका आगाज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने 27 जुलाई को कांगड़ा के नगरोटा से किया था. इस यात्रा का जिम्मा विधायक विक्रमादित्य सिंह और राष्ट्रीय सचिव रघुबीर सिंह बाली के कंधों पर डाला गया है. अब पूरे प्रदेश में इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के साथ ही कांग्रेस सत्ता में आने पर ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा कर रही है.
शिमला ग्रामीण के विधायक और हिमाचल कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने रोजगार संघर्ष यात्रा (Rojgar Sangharsh Yatra) के लिए प्रदेश भर के युवाओं को समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर खिलवाड़ किया है. प्रदेश भर में 13 लाख से अधिक बेरोजगार हैं. सरकार ने रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है.