हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोजगार संघर्ष यात्रा के लिए विक्रमादित्य सिंह ने मांगा समर्थन, कहा: सरकार बनते ही युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण - MLA Vikramaditya Singh

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) नजदीक आता देख कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए कांग्रेस रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की है. जिसका आगाज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने 27 जुलाई को कांगड़ा के नगरोटा से किया था. अब विधायक विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से इस रैली के लिए समर्थन मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Jul 31, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Jul 31, 2022, 9:42 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) नजदीक आता देख कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए कांग्रेस रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की है. जिसका आगाज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने 27 जुलाई को कांगड़ा के नगरोटा से किया था. इस यात्रा का जिम्मा विधायक विक्रमादित्य सिंह और राष्ट्रीय सचिव रघुबीर सिंह बाली के कंधों पर डाला गया है. अब पूरे प्रदेश में इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के साथ ही कांग्रेस सत्ता में आने पर ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा कर रही है.

शिमला ग्रामीण के विधायक और हिमाचल कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने रोजगार संघर्ष यात्रा (Rojgar Sangharsh Yatra) के लिए प्रदेश भर के युवाओं को समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर खिलवाड़ किया है. प्रदेश भर में 13 लाख से अधिक बेरोजगार हैं. सरकार ने रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है.

विक्रमादित्य सिंह.

विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि अगर इस चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस सरकार के आने पर 680 करोड़ की व्यवस्था की जाएगी. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से सरकारी कर्मचारी, बागवान और युवाओं समेत सभी वर्ग बुरी तरह परेशान है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने बागवान का भी बुरी तरह शोषण किया है. बागबान बार-बार अपनी समस्याएं उठा रहे हैं, लेकिन सरकार इन्हें सुलझाने के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाती नजर नहीं आ रही है. विक्रमादित्य सिंह ने (MLA Vikramaditya Singh on Rojgar sangharsh yatra) कहा कि मौजूदा सरकार में पुलिस भर्ती समेत अन्य घोटालों की भी जांचकी जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details