शिमला:सवर्ण आयोग के गठन करने का समर्थन करने पर कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं और कई दलित संगठनों द्वारा उनके बयान का विरोध किया जा रहा है. उन्हें दलित विरोधी बताया जा रहा है.
वहीं, अब विक्रमादित्य सिंह ने अपना वीडियो जारी कर सफाई दी है और किसी जाति वर्ग का विरोध न करने की बात कही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे किसी भी जाति और समुदाय के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर लोगों के सामने रख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सवर्ण आयोग (Upper Caste Commission) की मांग को लेकर उन्होंने विधानसभा में सवर्ण आयोग की मांग की थी, ताकि सामान्य जाति के लोग भी अपनी बातों को रख सकें, लेकिन वे किसी भी जाति के खिलाफ नहीं हैं.