शिमला:पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में पेट्रोल सौ का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को विपक्ष उप चुनावों में मुद्दा बना कर बीजेपी पर निशाना साध रहा है.
वहीं, विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर बाकायदा पेट्रोल पंप पर खड़े होकर फोटो शेयर की और लोगों से सोच समझ कर वोट देने की अपील की. फोटो में विधायक विक्रमादित्य सिंह पेट्रोल और डीजल के दामों की ओर इशारा करके अपील कर रहे हैं कि अपना वोट सोच समझ कर दें. बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल जहां 103.44 पहुंच चुका है वहीं, डीजल 93.97 पहुंच चुका है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 'मित्रों सोच समझ कर वोट कीजिए, इस चुनाव से बेशक सरकार नहीं बदलेगी, पर सरकार के कान और आंखें तो खुलेंगी. जनता की दयनीय हालत से अवगत होंगे, बदलाव एक से ही शुरू होता है'.