शिमला: विपक्षी दल अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के 'भारत को आजादी भीख में मिलने' संबंधी बयान पर अभिनेत्री से पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कंगना के बयान को 'देशद्रोह' बता दिया तो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी उनपर तंज कसा है. मलिक ने तो कंगना की गिरफ्तारी की भी मांग की है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में अभिनेत्री कंगना रनौत को कहते सुना जा सकता है, '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.' कंगना रनौत एक निजी चैनल के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं जिसमें कुछ श्रोताओं ने उनकी बात का समर्थन किया.
इसी कड़ी में हिमाचल के शिमला ग्रामीण से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'कंगना जी मात्र एक संघ परिवार से संबंधित व्यक्ति का नाम बता दें जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान कुर्बान की थी'.