शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) पर दिए जा रहे बयानों पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है और कहा कि मुख्यमंत्री (Vikramaditya Singh on Cm jairam) की मजबूरी है. जितनी चाबी नागपुर से लगती है उतनी ही उनकी गुड़िया चलती है. उनकी सरकार कठपुतली है और उसके धागे नागपुर नाभा दिल्ली से पकड़े हैं और उनकी बातों को गंभीरता नहीं लेते हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि झूठे मुकदमे कांग्रेस नेताओं पर बनाए जा रहे हैं. राहुल गांधी को घेरने का असफल प्रयास कर रहे हैं. देश भर में इसको लेकर विरोध जताया जा रहा है. मकसद ये है कि कांग्रेस इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है. केजरीवाल के हिमाचल दौरे पर विक्रमादित्य ने कहा कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.