हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम तो गुड़िया की तरह हैं जितनी चाबी नागपुर से लगती है, उतना ही चलते हैं: MLA Vikramaditya Singh - Vikramaditya Singh on Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) पर दिए जा रहे बयानों पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है...

MLA Vikramaditya Singh
विधायक विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Jun 13, 2022, 4:47 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) पर दिए जा रहे बयानों पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है और कहा कि मुख्यमंत्री (Vikramaditya Singh on Cm jairam) की मजबूरी है. जितनी चाबी नागपुर से लगती है उतनी ही उनकी गुड़िया चलती है. उनकी सरकार कठपुतली है और उसके धागे नागपुर नाभा दिल्ली से पकड़े हैं और उनकी बातों को गंभीरता नहीं लेते हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि झूठे मुकदमे कांग्रेस नेताओं पर बनाए जा रहे हैं. राहुल गांधी को घेरने का असफल प्रयास कर रहे हैं. देश भर में इसको लेकर विरोध जताया जा रहा है. मकसद ये है कि कांग्रेस इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है. केजरीवाल के हिमाचल दौरे पर विक्रमादित्य ने कहा कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री (MLA Vikramaditya Singh on Bhagwant Mann) का आदर करते हैं, लेकिन वह जो वह ऐसी बातें कर रहे हैं जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. शिमला ग्रामीण में मॉडल स्कूल बना है. केजरीवाल से (Vikramaditya Singh on Arvind Kejriwal) सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं. शिमला शहर में पानी की समस्या पर विक्रमादित्य ने कहा कि पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. राज्य सरकार दावा करती है, लेकिन हकीकत में ढेर लगे हुए हैं. उसमें पानी नहीं आ रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिल्ली और हिमाचल में मां और बेटे द्वारा पार्टी चलाने को लेकर दिए गए बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की निगाहें कहीं और हैं और निशाना कहीं और है. मैं उनकी कुंडली जनता हूं. बातें कांग्रेस की करते हैं, लेकिन निशाना हमीरपुर की तरफ है और इसका जवाब उन्हें धूमल देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details