हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये नेत्रियां तब कहां थीं जब BJP का ही एक नेता महिला को अश्लील मैसेज करके घर बुलाता था: MLA विक्रमादित्य सिंह - अश्लील मैसेज करके घर बुलाता था

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी की महिला नेत्रियों पर पलटवार किया है. हुआ यूं कि बीते दिन जहां बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुड़िया के गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मिली और कांग्रेस की प्रदेश (Kotkhai Gudiya rape and murder case) अध्यक्ष पर झूठ बोलने के आरोप लगाए. जिस पर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से भाजपा नेत्रियां कुंभकरण की नींद सोई हुई थीं और आज इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं.

MLA Vikramaditya Singh on BJP
विधायक विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Jul 4, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 4:48 PM IST

शिमला: कोटखाई गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले पर राजनीति गरमाने लगी है. बीते दिन जहां बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुड़िया के गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मिली और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर झूठ बोलने की उन्होंने आरोप लगाए थे. वहीं, अब प्रतिभा सिंह के सपुत्र और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है और भाजपा पर गुड़िया मामले में राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से भाजपा नेत्रियां कुंभकरण की नींद सोई हुई थीं और आज इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं. वीरभद्र सरकार ने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया और तुरंत जांच के लिए एसआईटी गठित की और मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. जिसके बाद जयराम सरकार ने कुछ भी नहीं किया. चार सालों में केवल एक चरानी के अलावा एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया.

वीडियो.

विक्रमादित्य ने भाजपा नेता पर तंज (Kotkhai Gudiya rape and murder case) कसते हुए कहा कि ये भाजपा की नेत्रियां तब कहां थी जब इनके एक नेता महिलाओं को अश्लील मेसेज करके अपने घर बुलाते हैं. भाजपा की नेत्रियां तब कहां थीं जब जोगिंदर नगर में एक महिला का कत्ल होता है और कुल्लू के अंदर भाजपा की महिला नेत्री का दुष्कर्म होता है. उनके मैसेज वीडियो वायरल होते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्रियों को प्रदेश की जनता को न भड़काने की नसीहत दी और हिमाचल में जो असली मुद्दे हैं महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं. खासकर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इन मुद्दों से प्रदेश के लोग का ध्यान भटकाया जा रहा है. पुलिस भर्ती में जो धांधली हुई है और अग्निपथ में युवाओं के साथ धोखा हुआ उसकी कांग्रेस आवाज उठा रही और प्रतिभा सिंह के कार्यक्रमों में जनसैलाब उमड़ रहा है जिससे भाजपा घबरा गई है.

ये भी पढे़ं-प्रतिभा सिंह का बयान LIVE चला है, मीडिया को दोष देकर बच नहीं सकती सांसद: नीलम सरेक

ये भी पढे़ं-Pratibha Singh controversial statement: कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया कांड को हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया छोटी सी वारदात

ये भी पढ़ें-KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Last Updated : Jul 4, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details