हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हारे नकारे नेता हो रहे आम आदमी पार्टी में शामिल, हिमाचल में चलेगा वीरभद्र मॉडल: विक्रमादित्य सिंह - AAM AADMI PARTY MANDI RALLY

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आम आदमी पार्टी द्वारा मंडी में किए जा रहे मेगा रोड शो के दौरान दी गई टिप्पणी की निंदा (AAP ROAD SHOW IN MANDI) की है. दरअसल आज आम आदमी पार्टी मंडी में मेगा रोड शो कर रही है और शो के दौरान ही आम आदमी पार्टी द्वारा यह कहा गया कि पूर्व के नेताओं ने हिमाचल में कोई कार्य नहीं (VIKRAMADITYA ON MANDI AAP RALLY) किया है. जिसपर विक्रमादित्य ने पलटवार किया है.

VIKRAMADITYA ON AAM AADMI PARTY
आम आदमी पार्टी पर विक्रमादित्य

By

Published : Apr 6, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 7:13 PM IST

शिमला:आम आदमी पार्टी आज मंडी में मेगा रोड शो कर रही (AAP ROAD SHOW IN MANDI) है. जिसमें दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की हिमाचल दस्तक पर कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी में 'हारे नकारे और पीटें' हुए नेता शामिल हो रहे (VIKRAMADITYA ON AAM AADMI PARTY) हैं. कोई भी एक ऐसा चेहरा नहीं है जिसका कोई अपना वजूद है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केवल वीरभद्र सिंह मॉडल ही चलेगा और वीरभद्र सरकार ने प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास किया है और कांग्रेस उसी मॉडल को आगे लेकर जाएगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है और हिमाचल स्वस्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में देश के कई राज्यों से आगे है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल नहीं बल्कि वर्षों से इस पर कार्य हो रहा (VIKRAMADITYA ON MANDI AAP RALLY) है. आज आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में आई है उनका स्वागत है, लेकिन वह हिमाचल के उन नेताओं का तिरस्कार ना करें, जिन्होंने इस प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है. हिमाचल के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का बहुत बड़ा योगदान है.

आम आदमी पार्टी पर विक्रमादित्य का तंज

विधायक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के नेता यहां आकर यह कह रहे हैं कि हिमाचल में कुछ नहीं हुआ है जो बेहद निंदनीय हैं. आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों का मन जीते लेकिन यह कहना सही नहीं है कि पूर्व के नेताओं ने हिमाचल में कोई कार्य नहीं किया (AAM AADMI PARTY MANDI RALLY) है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और जिस तरह से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी में हुआ आप का मेगा रोड शो, केजरीवाल बोले- दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

Last Updated : Apr 6, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details