हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA Vikramaditya Singh in Rohru: रोहड़ू में MLA विक्रमादित्य सिंह की फिसली जुबान, कह दी ये बात - रोहड़ू में विधायक विक्रमादित्य सिंह

शनिवार को रोहड़ू से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh on BJP) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा की स्थानीय नेत्री को भी नहीं बख्शा. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा नेत्री पर ठेकेदारों की गोद में बैठने के आरोप तक लगा दिए.

MLA Vikramaditya Singh in Rohru
रोहड़ू में विधायक विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Jul 16, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 8:24 PM IST

रोहड़ू/शिमला:बागवानों की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को रोहड़ू से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना (MLA Vikramaditya Singh on BJP) साधा और भाजपा की स्थानीय नेत्री को भी नहीं बख्शा. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा नेत्री पर ठेकेदारों की गोद में बैठने के आरोप तक लगा दिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 14 सौ करोड़ का बागवानी का प्रोजेक्ट वीरभद्र सरकार लेकर आई थी, लेकिन इस सरकार के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने इस प्रोजेक्ट (MLA Vikramaditya Singh controversial Statement) की बंदरबांट की और धर्मपुर के ही लोगों को भर्ती किया गया.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह (MLA Vikramaditya Singh in Rohru) द्वारा बागवानों की अनदेखी की जा रही है. यही नहीं शहरी मंत्री जो कि रोहड़ू के ही रहने वाले हैं और भाजपा सरकार किसान विरोधी निर्णय ले रहे हैं और सुरेश भारद्वाज मौन बैठे हुए हैं और बागवानों के हितों की कोई बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की तथाकथित नेत्री ठेकेदारों की गोद में बैठी और ऐसे ठेकेदार जो आज मलाई खाने की कोशिश कर रहे हैं सरकार बनते ही उनके खिलाफ जांच की जाएगी और जो सरकारी धन की लूट मचा रखी है और कुछ नेताओं को यह पैसा दे रहे हैं कांग्रेस की सरकार आते ही इसकी जांच विजिलेंस से करवाई जाएगी.

वीडियो.

ये भी पढे़ं-Kabaddi Controversy in Himachal: वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचा, मेरे से लिया था जबरदस्ती रिजाइन: रत्न लाल

Last Updated : Jul 16, 2022, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details