हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार को विक्रमादित्य सिंह ने दी बधाई, बोले: जल्द भरे जाएं मंत्री पद - पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल

शिमला लोकसभा सीट से सांसद सुरेश कुमार कश्यप को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही मंत्री पदों को भरने की भी सलाह दी है.

SHIMLA
शिमला

By

Published : Jul 22, 2020, 8:02 PM IST

शिमला: सांसद सुरेश कुमार कश्यप को बीजेपी अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बधाई दी. साथ ही उन्होंने पार्टी को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों को राष्टीय स्तर और सांसद में उठाने की उम्मीद जताई है.

शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष को जिन परिस्थितियों के तहत पद से इस्तीफा देना पड़ा था और जिस नैतिकता की बात की गई थी वो नैतिकता स्वास्थ्य मंत्री की बनती थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा कि जिस रफ्तार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद भरा गया है उसी रफ्तार से सरकार को मंत्री भी बनाने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो अहम स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग बिना मंत्री के चल रहे हैं, जिसका खामयाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में प्रमुखता के आधार पर इन दोनों पदों को भरा जाना चाहिए.

बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद अब सुरेश कश्यप को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:समलूही गांव में रोपे गए 5 हजार पौधे, पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details