हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह ने CM पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी की नसीहत भी भूले मुख्यमंत्री - डिजिटल इंडिया

सीएम जयराम ठाकुर के कांगड़ा प्रवास को लेकर शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह ना मानने का आरोप लगाया है.

MLA Vikramaditya Singh gave a statement on CM in shimla
शिमला

By

Published : Aug 13, 2020, 4:32 PM IST

शिमला:कांगड़ा प्रवास और रैलियों के दौरान फैल रहे कोरोना को लेकर कांग्रेस महासचिव व विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर पीएम मोदी की सलाह ना मानने का आरोप लगाया है.

शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं, जबकि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उल्टे रास्ते पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में भी सीएम लोगों के बीच जाकर रैलियां करने में लगे हुए हैं और जश्न मना रहे हैं. ऐसे में सीएम को ऐहतियात बरतना चाहिए, क्योंकि वो सरकार के मुखिया हैं.

वीडियो

कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते मुख्यमंत्री रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि राजनीतिक लाभ बाद में लें पहले अपने और जनता के स्वास्थ्य की चिंता करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के मंत्री और उनके स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि वो सावधानी बरतें.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विपक्ष की सलाह तो नहीं मानते, लेकिन उनके मार्गदर्शक पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी भीड़-भाड़ एकत्रित ना करने की सलाह दी है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनकी सलाह पर अमल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:नाहन में बनोग-जरजा सड़क मार्ग नदी में तब्दील, लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details