शिमला:रोहड़ू में भाजपा नेत्री को लेकर दिए बयान पर उठे बवाल पर कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विराम लगा दिया है. भाजपा नेत्रियों द्वारा विक्रमादित्य से माफी मांगने की मांग की जा रही थी. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने महिला नेत्री को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है. रोहड़ू से शिमला पहुंचते ही विक्रमादित्य सिंह ने पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि बागवानों की समस्याओं को लेकर रोहड़ू में आज आक्रोश रैली थी जिसमें भारी जन आक्रोश उमड़ा था. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, लेकिन जब वापस अपने निवास स्थान पहुंचा तो देखा कि सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा भाजपा महिला नेत्री (Vikramaditya Singh apologizes for controversial statement) के बारे में बयानबाजी के आरोप लगा रहे हैं.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा (MLA Vikramaditya Singh apologizes) कि वे महिलाओं का बहुत मान सम्मान करते है ओर ये हमारे संस्कार हैं जहां तक बयान की बात है तो मैंने ये कहा था कि भाजपा का नेता इस इलाके का है उनकी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है. इसमें कोई दो राय नहीं है. आपस में मिलीभगत के चलते सरकारी धन जो योजना में लगना चाहिए था वह नहीं लग रहा है और दुर्भाग्य से वहां पर भाजपा नेता एक महिला है. उन्होंने बयान भाजपा और ठेकेदारों के संदर्भ में यह बात कही थी, लेकिन भाजपा द्वारा इस मुद्दे को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है.