शिमलाःकांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार से अगले महीने धर्मशाला में बुलाए गए विधानसभा सत्र पर फिर से विचार करने की अपील की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बार धर्मशाला की जगह शिमला में ही विधानसभा सत्र बुलाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए पूरा शासकीय अमला जाता है. चूंकि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में अब इसके बढ़ते प्रकोप से खुद के साथ ही अन्य लोगों को भी बचाना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धर्मशाला में एक दिन के विधानसभा सत्र में करीब एक करोड़ से अधिक का खर्च आता है जो इस समय में चार से पांच करोड़ का खर्च बैठता है.
प्रदेश हित मे शिमला में ही बुलाया जाए विधानसभा का सत्र
इस आर्थिक संकट के दौर में इस खर्च से बचने के लिए प्रदेश हित मे शिमला में ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के सरकारी आवास शिमला में ही है. इसलिए उनके रहने खाने-पीने की भी कोई समस्या नहीं होगी और सभी एक जगह से दूसरी जगह आने जाने से भी बचेंगे.