शिमला : राजधानी शिमला में मजदूरों को राशन नहीं दिए जाने को लेकर सोमावर सुबह 10 बजे से धरने पर बैठे सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने मंगलवार देर शाम डीसी शिमला से मिले आश्वासन के बाद धरने पर विराम लगा दिया.
जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने विधायक राकेश सिंघा के साथ बैठक कर उन्हें सभी मजदूरों को राशन दिए जाने का आश्वासन दिया. देर शाम उपायुक्त अमित कश्यप ने बैठक बुलाई जिसमें एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ सीपीआईएम नेता संजय चौहान, कुलदीप तंवर भी मौजूद रहे. बैठक में शहर के सभी मजदूरों को समय-समय पर राशन देने की बात कही गई.
राकेश सिंघा ने कहा कि उपायुक्त के आश्वसन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया है और प्रशासन ने सभी मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के राशन देने की बात कही है, लेकिन अगर मजदूरों को राशन नहीं दिया गया तो फिर धरने पर बैठने से गुरेज नहीं करेगे.