हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA सिंघा ने DC के आश्वासन पर किया धरना खत्म, बोले- राशन नहीं दिया तो फिर होगा संघर्ष - राकेश सिंघा कोरोना वायरस धरना

विधायक राकेश सिंघा ने जिला उपायुक्त शिमला के आश्वसन के बाद धरना खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के राशन देने की बात कही है, लेकिन अगर मजदूरों को राशन नहीं दिया गया तो फिर धरने पर बैठने से गुरेज नहीं करेगे.

mla rakesh singha ration protest
mla rakesh singha ration protest

By

Published : Apr 21, 2020, 11:15 PM IST

शिमला : राजधानी शिमला में मजदूरों को राशन नहीं दिए जाने को लेकर सोमावर सुबह 10 बजे से धरने पर बैठे सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने मंगलवार देर शाम डीसी शिमला से मिले आश्वासन के बाद धरने पर विराम लगा दिया.

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने विधायक राकेश सिंघा के साथ बैठक कर उन्हें सभी मजदूरों को राशन दिए जाने का आश्वासन दिया. देर शाम उपायुक्त अमित कश्यप ने बैठक बुलाई जिसमें एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ सीपीआईएम नेता संजय चौहान, कुलदीप तंवर भी मौजूद रहे. बैठक में शहर के सभी मजदूरों को समय-समय पर राशन देने की बात कही गई.

राकेश सिंघा ने कहा कि उपायुक्त के आश्वसन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया है और प्रशासन ने सभी मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के राशन देने की बात कही है, लेकिन अगर मजदूरों को राशन नहीं दिया गया तो फिर धरने पर बैठने से गुरेज नहीं करेगे.

विधायक ने कहा कि प्रशासन शहर में मजदूरों को राशन नहीं दे रहा था और जब धरना शुरू किया गया तो उसके बाद सभी क्षेत्रों में जा कर राशन मुहैया करवाया गया. प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते ही उन्हें धरने पर बैठना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महामारी और लॉकडाउन के चलते लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है, तो इन हालातों में सरकार की जिम्मेदारियों और अधिक बढ़ जाती है, जिन्हें सरकार को बिना किसी भेदभाव के निभाना चाहिए.

वीडियो

ये भी पढ़ें-कर्फ्यू से लाभ: जल निगम ने ठीक की पानी की लीकेज, मिलेगा 3 MLD अतिरिक्त पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details