हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूल लैब में हुए ब्लास्ट के मामले पर बोले सिंघा, कहा: घटना की हो न्यायिक जांच - ठियोग के मतियाना स्कूल में हुआ ब्लास्ट

बुधवार को सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने मतियाना स्कूल का दौरा किया और लैब का जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध नहीं करा पा रही है. लैब की हालत बेहद खस्ता है और स्कूल की बिल्डिंग अभी बनी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इस मुद्दे को लेकर विधासभा में भी बहस की जाएगी.

MLA Rakesh Singha reached Matiana school of Theog
मतियाना स्कूल का जायजा लेते राकेश सिंघा

By

Published : Feb 19, 2020, 8:10 PM IST

शिमला: ठियोग के मतियाना स्कूल में हुए ब्लास्ट के बाद अब ये मामला प्रदेश में बड़ा मुद्दा बन गया है. बुधवार को सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने मतियाना स्कूल का दौरा किया और लैब का जायजा लिया.

शिक्षक मनोज चंदेल ने बताया कि वो बीते शाम को ही वापस आए हैं और दोनों बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि घायल छात्र अजित की आंखों में ब्लास्ट की वजह से ज्यादा असर पड़ा है, लेकिन अगले दो दिनों तक उसका ऑपरेशन हो जाएगा.

बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने बताया कि इस तरह के मामलों में स्कूल प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर जांच में कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़े:भुंतर में पुलिस ने बरामद की शराब की 3396 बोतलें, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

सीपीआईएम राकेश सिंघा ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. घायल बच्चों के जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भी इस मामले में गंभीर है और बच्चों के परिजनों की सहायता कर रही है.

राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. लैब की हालत बेहद खस्ता है और स्कूल की बिल्डिंग अभी बनी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इस मुद्दे को लेकर विधासभा में भी बहस की जाएगी.

बता दें कि प्रेक्टिकल के दौरान घायल हुए दो बच्चे अभी भी पीजीआई में भर्ती हैं, जबकि दो घायल बच्चों को शिमला से घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details