शिमला: ठियोग के मतियाना स्कूल में हुए ब्लास्ट के बाद अब ये मामला प्रदेश में बड़ा मुद्दा बन गया है. बुधवार को सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने मतियाना स्कूल का दौरा किया और लैब का जायजा लिया.
शिक्षक मनोज चंदेल ने बताया कि वो बीते शाम को ही वापस आए हैं और दोनों बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि घायल छात्र अजित की आंखों में ब्लास्ट की वजह से ज्यादा असर पड़ा है, लेकिन अगले दो दिनों तक उसका ऑपरेशन हो जाएगा.
बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने बताया कि इस तरह के मामलों में स्कूल प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर जांच में कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.