हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चौकीदारों को मिला राकेश सिंघा का समर्थन, बोले- विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

ठियोग विधायक और माकपा नेता राकेश सिंघा ने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत चौकीदारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदारों के साथ अन्याय कर रही है. इस मुद्दे को वे विधानसभा में उठाएंगे.

mla-rakesh-singha-meet-panchayat-chowkidar-who-setting-on-hunger-strike-in-shimla
फोटो.

By

Published : Jul 22, 2021, 3:03 PM IST

शिमला: अपनी मांगों को लेकर पंचायत चौकीदार भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पंचायत चौकीदार के समर्थन में ठियोग विधायक राकेश सिंघा खुलकर सामने आ गए हैं. राकेश सिंघा ने कहा कि पंचायत चौकीदारों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. 4 घंटे जगह पूरा दिन उनसे काम लिया जा रहा है.

भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत चौकीदारों से विधायक राकेश सिंघा ने गुरुवार को मुलाकात की. राकेश सिंघा ने विधानसभा मामला उठाने का आश्वासन दिया. सिंघा ने कहा कि पंचायत चौकीदारों का शोषण किया जा रहा है. चौकीदारों से पुलिस का काम लिया जा रहा है, जिसमें 10 रुपये में आरोपियों को समन देने का काम भी करवा रही है. जो कि गैरकानूनी है, क्योंकि समन देने का काम पुलिस का होता है. पंचायत चौकीदारों के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा वह विधानसभा में उठाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि प्रदेश के पंचायत चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार से शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पंचायत चौकीदारों ने स्थाई पॉलिसी और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. चौकीदार संघ ने मांगें पूरी न होने पर सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

चौकीदारों का आरोप है कि पिछले 40 सालों से वह नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई स्थाई नीति अभी तक नहीं बनाई गई है. चौकीदारों ने कई बार सरकार को पॉलिसी बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें: HPU आने पर CM जयराम ठाकुर को झेलना पड़ा विरोध, SFI ने मांगों को लेकर की नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details