ठियोगः उपमंडल ठियोग की सरोग पंचायत के क्यारी गांव के लोगों ने एक बार फिर गांव के जंगल मे कटे देवदार के पेड़ों को लेकर अपना रोष दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि विभाग की मिलीभगत से इस जंगल की किस्म को कई बार बदलकर एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाया गया और इसमें गांव वालों के हक-हकूक को खत्म किया गया.
लोगों ने गुरुवार को इस विषय को लेकर विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में एक जनाक्रोश रैली निकाली. रैली ठियोग के बाजार होकर डीएफओ के कार्यलय तक गई. जंहा लोगों ने वन विभाग और रेवेन्यू विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रैली में सरोग गांव के लोगों सहित किसान सभा से जुड़े कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और लोगों ने क्यारी गांव में स्थानीय जनता के हक वापस देने और जंगल मे कटे देवदार के पेड़ों को लेकर विभाग से उचित करवाई की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीएफओ का घेराव किया और उनसे विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई का जवाब मांगा.