शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बजट भाषण पर विधानसभा में हो रही चर्चा के दौरान शनिवार को खूब गहमा-गहमी हुई. भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर वार किए. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस को याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में वर्ष 2007 में विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था.
तत्कालीन कांग्रेस सरकार में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया और दो बार के मुख्यमंत्री शांता कुमार उस दौरान घायल हुए. जम्वाल ने कहा कि हद तो तब हुई जब शांता कुमार का इलाज करने वाले डॉक्टर को अगले ही दिन शिमला से ट्रांसफर कर दिया गया. इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कर्मचारियों के ऊपर जोर-जबरदस्ती करने व लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा था.
मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उठाए गए सवालों पर राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन के दौरान उपरोक्त (MLA Rakesh Jamwal on Congress) टिप्पणी की. राकेश जम्वाल ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे कर्मियों पर सरकार ने लाठीचार्ज नहीं किया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितैषी भाजपा सरकार ने तो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. बजट भाषण के समर्थन में अपनी बात रखते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि इस बजट से कांग्रेस के लोग परेशान हो रहे हैं कि सरकार ने इतना बेहतर बजट पेश किया है.