हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन: माकपा विधायक सिंघा ने जताया दुःख - ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. लता मंगेशकर के निधन पर देश भर में शोक की लहर है. वहीं, ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से संगीत की दुनिया में सूनापन छा गया है. गीतों के माध्यम से लता मंगेशकर अमर रहेंगी.

rakesh singha on lata mangeshkar
लता मंगेशकर के निधन पर राकेश सिंघा ने जताया दुख.

By

Published : Feb 6, 2022, 4:42 PM IST

ठियोग: गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. नके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर फिल्म से लेकर राजनीतिज्ञों ने दुख प्रकट किया है. वहीं, ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

राकेश सिंघा ने कहा कि संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन बहुत ही दुखद (rakesh singha on lata mangeshkar) है. उन्होंने कहा कि लता जी ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि देश की आवाज के रूप में पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया. आज उनका जाना देश के किए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि लता जी का शरीर भले ही पंचतत्व में विलीन हो जाये, लेकिन अपनी मधुर आवाज के लिए वे गीतों के माध्यम से हमेशा अमर रहेंगी. राकेश सिंघा ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.

बता दें कि महान गायिका कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाई गई थीं और उनमें हल्के फल्के लक्षण नजर आ रहे थे जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल के सघन चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉ. प्रतीत सम्दानी और उनकी टीम उनका उपचार (Lata Mangeshkar Passed Away) कर रही थी. गौर रहे कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में हुआ था. वह भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं. जिनका छह दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर-फ़िल्मी गीत गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है.

ये भी पढ़ें:स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से कला एवं संगीत जगत के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत : प्रेम कुमार धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details