ठियोग: गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. नके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर फिल्म से लेकर राजनीतिज्ञों ने दुख प्रकट किया है. वहीं, ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
राकेश सिंघा ने कहा कि संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन बहुत ही दुखद (rakesh singha on lata mangeshkar) है. उन्होंने कहा कि लता जी ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि देश की आवाज के रूप में पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया. आज उनका जाना देश के किए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि लता जी का शरीर भले ही पंचतत्व में विलीन हो जाये, लेकिन अपनी मधुर आवाज के लिए वे गीतों के माध्यम से हमेशा अमर रहेंगी. राकेश सिंघा ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.