हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सदन में मोहन लाल ब्राक्टा ने उठाया महिला की दी गई गलत HIV रिपोर्ट का मुद्दा, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग - विधानसभा में उठाया मुद्दा

रोहड़ू विधायक मोहन लाल बरागटा ने सदन में निजी अस्पताल द्वारा महिला की एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने का मामला उठाया. विधायक मोहन लाल बरागटा ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

मोहन लाल बरागटा, विधायक

By

Published : Aug 28, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 10:44 PM IST

शिमला: रोहड़ू के निजी अस्पताल द्वारा महिला की एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने का मामला बुधवार को सदन में गूंजा. रोहड़ू के विधायक मोहन लाल बरागटा ने सदन में मामला उठाया और सरकार से निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

विधायक मोहन लाल ब्रकाटा ने कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के कई पद खाली हैं. लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि सरकार से रोहड़ू अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन सरकार पदों को नहीं भर रही है.

मोहन लाल बरागटा, विधायक

ब्राक्टा ने कहा कि निजी अस्पताल की लापरवाही से ही महिला की जान गई है. निजी अस्पताल ने गलत रिपोर्ट दी, जिसके चलते वह कोमा में चली गई और उसके बाद केएनएच में उनकी मौत हो गई है. ब्राकटा ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है. सीएम जयराम ठाकुर ने जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Aug 28, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details