किन्नौर: कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने वीरवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उनके खिलाफ बीजेपी के नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार को लेकर बयानबाजी की जा रही है, उसको लेकर वे जल्द ही बीजेपी नेताओं व प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करेंगे.
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछले दिनों सूरत नेगी की ओर से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ राजनीतिक व भ्रष्टाचार करने को लेकर बेबुनियाद टिप्पणी की गई थी, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है.
ऐसे में उन्होंने सूरत नेगी के खिलाफ कोर्ट जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही सूरत नेगी की टिप्पणी का समर्थन करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ भी लीगल नोटिस देने की चेतावनी दी है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि पर बिना किसी तथ्य के टिप्पणी करना सही नहीं है. इससे चुने हुए प्रतिनिधि के काम करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है.