किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में जनमंच के कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन किन्नौर में जनमंच के कार्यक्रम आयोजित नहीं करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों बर्फबारी से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, ऐसे में किन्नौर में जनमंच कार्यक्रम की सबसे ज्यादा आवश्यकता है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि बर्फबारी के दौरान किन्नौर में बिजली, सड़क व पानी की भारी समस्याएं आई हैं जिसकी शिकायत लोग सरकार के जनमंच कार्यक्रम के जरिए रख सकते थे. प्रदेश सरकार के मंत्री किन्नौर में केवल गर्मियों के दौरान सेब सीजन व अपने घूमने का आनंद लेने किन्नौर आते हैं और सैर सपाटे के बाद वापस चले जाते हैं.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में अबतक जितने भी जनमंच हुए हैं वो गर्मियों के मौसम में हुए हैं और एक भी समस्या का निपटारा किन्नौर में नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चलाए गए जनमंच सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए है. इन कार्यक्रमों में सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं की सुनवाई होती है और सरकार के लाखों रुपये को बेहिसाब खर्च करती है.
जगत सिंह नेगी ने सिरमौर के जनमंच कार्यक्रम में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्यक्रम में खाने की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि उस खाने को कुत्तों ने भी नहीं खाया. इससे जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार के चलाए गए इस कार्यक्रम में केवल अपने लोगों को फायदा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड