शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (hp vidhan sabha budget session) के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा विधायक राजीव बिंदल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. चर्चा में भाग लेते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्यपाल ने 58 पन्ना का अभिभाषण पढ़ा. उन्होंने इसके लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आभार व्यक्त किया. बिंदल ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा और विकास पर कार्य कर रही (Rajeev Bindal in hp vidhansabha) है. 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों और 65 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन सुविधा वर्तमान सरकार का सेवाभाव का ही परिणाम है.
राजीव बिंदल ने कहा कि इससे 60 प्रतिशत से अधिक पेंशनरों की वृद्धि हुई (Rajeev Bindal on bjp government) है. कुल मिलाकर प्रदेश के 10 प्रतिशत लोग इस योजना के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा इस योजना के तहत आय सीमा को भी बढ़ाया गया है. बिंदल ने कहा कि सरकार ने बिधवा विवाह पर खर्च राशि का भी जिक्र किया. बिंदल ने 2849 बेटियों के कन्यादान की बात भी सदन में रखी. उन्होंने कहा कामगार बोर्ड ने बहुत अच्छा काम किया है.
विधवा पेंशन भी कामगार बोर्ड ने शुरू की. श्रमिकों को दिव्यांग बच्चों को वार्षिक पेंशन सुविधा का जिक्र भी बिंदल ने किया. प्रदेश में आयुष्मान योजना का जिक्र भी किया. बिंदल ने कहा कि 1 लाख 23 हजार रोगियों का 143 करोड़ रुपये खर्च किये (Rajeev Bindal on HP schemes) है. हिमकेयर के तहत 201 करोड़ रुपए का लाभ दिया गया. सहारा योजना का जिक्र करते हुए बिंदल ने कहा कि 18,218 रोगियों को 61 करोड़ रुपये की सहायता की जा चुकी है. 1125 लोगों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना से सहायता की जा चुकी है. 2 लाख से अधिक शिशुओं को बेबी कीट दी जा चुकी है.
प्रदेश में 6 नए सिविल अस्पताल भी खोले गए. 1728 डॉक्टरों की भर्ती की गई है. 1788 पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई. हिमाचल के हर साल 870 डॉक्टर तैयार होते हैं. उन्होंने कहा कि 8 लाख 36 हजार घरों में पेयजल के कनेक्शन पहुंचाए. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने पिछले 4 साल में जो कार्य किया है वैसा ना पहले कभी किया गया ना भविष्य में हो पायेगा.
वहीं, हिमाचल में वैक्सीनेशन अभियान पर बिंदल ने कहा कि प्रदेश पहले और दूसरे चरण की वैक्सीनशन में प्रथम रहा. इसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद हिमाचल की प्रशंसा की है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 8 लाख 87 हजार 327 वैक्सीन कोरोना वैक्सीन को डोज लगाई जा चुकी है. 4592 टीजीटी, 1125 शास्त्री, 859 एलटी, 327 पीईटी, 191 ड्राइंग टीचर ,1505 जेबीटी, कुल 14728 अध्यापकों की नियुक्ति. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने सदन के ऑफिस बॉक्स में किसी भी अधिकारी के मौजूद नहीं होने का मुद्दा उठाया.
ये भी पढ़ें:सोलन: यूक्रेन से वापस पहुंचने वाली हैं हिमाचल की बेटी नितिका वालिया, सरकार का किया धन्यवाद