हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वामटा पंचायत ने कोविड-19 फंड में किया अंशदान, बलबीर वर्मा ने सीएम को सौंपा चेक - भारतीय प्रशासनिक सेवा कैडर

चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर वर्मा ने बमटा पंचायत की ओर से एचपी एसडीएम कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए तीन लाख रुपये का एक चैक शनिवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपा.

Contributed to HP SDM covid-19 State Disaster Response Fund
एचपी एसडीएम कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में अंशदान किया

By

Published : Jun 7, 2020, 1:03 AM IST

शिमला :जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर वर्मा ने बमटा पंचायत की ओर से एचपी एसडीएम कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए तीन लाख रुपये का एक चैक शनिवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपा.

इसके अतिरिक्त, किन्नौर कल्याण समिति सोलन के अध्यक्ष हीरा सिंह नेगी ने भी समिति की ओर से इस फंड के लिए 2.21 लाख रुपये का चैक भेंट किया. इसी अवसर पर आईएएस कैडर में शामिल हुए अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की

हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा कैडर में शामिल हुए अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें :विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर लगाया कांगड़ा से भेदभाव का आरोप, शांता कुमार से रखी ये मांग

मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे राज्य के लोगों के कल्याण के लिए और अधिक लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे.

प्रतिनिधिमण्डल में मनमोहन शर्मा, राकेश शर्मा, रोहित जमवाल, अश्वनी शर्मा, डी.सी. राणा, अनुपम कश्यप, रूपाली ठाकुर, राम कुमार गौतम, प्रदीप ठाकुर और पंकज राय शामिल थे.

ये भी पढ़ें :बिलासपुर में गाय के साथ क्रूरता का मामला, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details