शिमला:जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब शरारती तत्वों का आतंक बढ़ने लगा है. पहले जहां शहरों में ही शरारती तत्वों द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जाता (Car Glasses broken in Kotkhai) था. वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.
ताजा मामला तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली का है. जहां शरारती तत्वों ने लगभग 8 से 9 गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं. रविवार सुबह जब लोग अपनी गाड़ी के पास सड़क पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ियों के शीशे पूरी तहत से टूटे हुए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.