शिमला: वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका और एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र सिंह के बीच सोशल मीडिया पर किसी बात को लेकर पहले बहस हुई थी. आरोप है कि रविवार के दिन कार्यक्रम के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि राजेंद्र सिंह ने भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हमला करने का प्रयास किया.
आरोप है कि राजेंद्र सिंह ने पहले अपनी बंदूक दिखा कर भाजपा मंडल अध्यक्ष की गाड़ी रोका., फिर बंदूक के बट से गाड़ी के बोनट पर जोर से मारा. जिसके चलते गाड़ी का शीशा टूट गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम्पटी विधानसभी क्षेत्र के पटगैर पंचायत के घड़ोग गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे, तो इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद राजेंद्र ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हुई और राजेंद्र ने अपनी बंदूक के बट से जितेंद्र भोटका पर हमला करने की कोशिश की.
डीएसपी शिमला मंगत राम ने बताया कि कुसुम्पटी विधानसभी क्षेत्र के पटगैर पंचायत के घड़ोग गांव में दो पक्षों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है. एसपी मोहित चावला ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:CM जयराम ने पीवी सिंधु को दी बधाई, बोले: आपकी जीत पर पूरे देश को गर्व