रामपुर:पुलिस थाना रामपुर में मंगलवार को एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने और बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के पिछड़े इलाका काशापाट क्षेत्र के छालटा गांव की एक महिला ने पुलिस में दर्ज करवाई थी 28 मार्च को दोपहर लगभग 3:30 बजे उसकी नाबालिग बेटी अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी.
इस दौरान नेपाली बहादुर ने उसकी बेटी का अपहरण कर बनेला (Minor molested in Rampur) जंगल की ओर ले गया जहां पर उसकी बेटी से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें की और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. रामपुर पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. वहीं, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर (DSP Rampur Chandrashekhar) ने खबर की पुष्टि की है.