हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में नाबालिग से छेड़छाड़, मामला दर्ज - Minor molestation case in Rampur

रामपुर में मंगलवार को एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने और बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. इसके साथ ही (Minor molested in Rampur) रामपुर पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. वहीं, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने खबर की पुष्टि की है.

Minor molested in Rampur
पुलिस थाना रामपुर.

By

Published : Mar 29, 2022, 4:39 PM IST

रामपुर:पुलिस थाना रामपुर में मंगलवार को एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने और बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के पिछड़े इलाका काशापाट क्षेत्र के छालटा गांव की एक महिला ने पुलिस में दर्ज करवाई थी 28 मार्च को दोपहर लगभग 3:30 बजे उसकी नाबालिग बेटी अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी.

इस दौरान नेपाली बहादुर ने उसकी बेटी का अपहरण कर बनेला (Minor molested in Rampur) जंगल की ओर ले गया जहां पर उसकी बेटी से छेड़छाड़ अश्लील हरकतें की और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. रामपुर पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. वहीं, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर (DSP Rampur Chandrashekhar) ने खबर की पुष्टि की है.

वहीं, ग्राम पंचायत काशापाट (Gram Panchayat Kashapat) के लोगों से पंचायत प्रधान पुष्पा स्नाटू ने अपील की है कि जो भी अपने कार्य करने के लिए नेपाली मजदूर या अन्य मजदूरों को रखते हैं तो पहले उनका पुलिस थाने में रजिस्ट्रेशन करवा लें.

ये भी पढ़ें-Rolling Barrier Guardrail System: नाहन-कुमारहट्टी NH-907A की इस खासियत से गडकरी खुश, Tweet करके कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details