हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला से पिछले 2 महीनों में लापता हुए 3 बच्चे, पुलिस अबतक नहीं लगा पाई सुराग - Himachal Police

शिमला में इन दिनों बच्चों के लापता होने का मामला बढ़ गया है. पिछले दो महीनों में तीन बच्चे लापता हो गए हैं. जिनका अबतक कोई सुराग नहीं लग सका है. एसपी मोहित शर्मा का कहना है कि बच्चों की तलाश में टीम लगी हुई है. जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा.

minor-missing-from-open-shelter-home-in-shimla
फोटो.

By

Published : Aug 4, 2021, 12:46 PM IST

शिमला: राजधानी के छोटा शिमला थाने के अंतर्गत बीयूलिया में ओपन शेल्टर (Open Shelter) से एक नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है. ओपन शेल्टर के केयर टेकर ने मंगलवार की देर रात पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीयूलिया ब्वॉयज ओपन शेल्टर (Boys Open Shelter) के केयर टेकर के मुताबिक सोमवार की शाम से ही 16 वर्षीय लड़का कहीं चला गया. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. मंगलवार को भी पूरा दिन पंथाघाटी, साई मंदिर, जुन्गा रोड के आस-पास तलाश की गई, परिचितों से भी पूछताछ की गई. लेकिन, बच्चे का कही पता नहीं चला तो पुलिस में इसकी शिकायत की गई है.

गौरतलब है कि शहर में पहले भी बच्चे लापता हो चुके हैं. बीते सप्ताह एक जुडो प्लेयर लापता होने का मामला सामने आया था. पिता के मुताबिक बेटा प्रियांशू 17 जुलाई को संजौली स्थित अपने दोस्त अंकुश के घर चला गया था. बाद में उन्हें किसी ने जानकारी दी की उनका बेटा अपने दोस्त अंकुश के साथ पुराने बस अड्डे के समीप होम स्टे में दो दिन ठहरे थे.

बेटे के घर नहीं लौटने पर पिता ने हर जगह पता किया, रिश्तेदारों से बात की. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. 30 जुलाई तक बेटे का जब कोई पता नहीं चल सका तो प्रियांशू की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई गई.

वहीं, बीते माह बालूगंज थाने के अंतर्गत नाबालिक लड़की लापता हो गई थी. अब ओपन शेल्टर से एक नाबालिग बच्चे के गुम होने का मामला सामने आ रहा है. बच्चों के लापता होने के मामले में जब एसपी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस टीम बच्चों की तलाश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: 'आज हम अपने अहद के खाके बनाकर छोड़ जाएंगे, देखना कल हमारे बाद इनमें कोई रंग भर ही देगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details