शिमला: राजधानी के छोटा शिमला थाने के अंतर्गत बीयूलिया में ओपन शेल्टर (Open Shelter) से एक नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है. ओपन शेल्टर के केयर टेकर ने मंगलवार की देर रात पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीयूलिया ब्वॉयज ओपन शेल्टर (Boys Open Shelter) के केयर टेकर के मुताबिक सोमवार की शाम से ही 16 वर्षीय लड़का कहीं चला गया. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. मंगलवार को भी पूरा दिन पंथाघाटी, साई मंदिर, जुन्गा रोड के आस-पास तलाश की गई, परिचितों से भी पूछताछ की गई. लेकिन, बच्चे का कही पता नहीं चला तो पुलिस में इसकी शिकायत की गई है.
गौरतलब है कि शहर में पहले भी बच्चे लापता हो चुके हैं. बीते सप्ताह एक जुडो प्लेयर लापता होने का मामला सामने आया था. पिता के मुताबिक बेटा प्रियांशू 17 जुलाई को संजौली स्थित अपने दोस्त अंकुश के घर चला गया था. बाद में उन्हें किसी ने जानकारी दी की उनका बेटा अपने दोस्त अंकुश के साथ पुराने बस अड्डे के समीप होम स्टे में दो दिन ठहरे थे.