शिमला:महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं तथा बच्चों के स्वस्थ व सुपोषण के लिए जागृत कर अनुकरणीय कार्य कर रहा है. यह बात शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (Minister suresh bhardwaj) ने आज शिमला के बचत भवन में जिला स्तरीय मातृ वंदना सप्ताह, पोषण माह उत्सव तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सम्मान समारोह की अध्यक्षता (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कुपोषण से ग्रस्त राष्ट्र का भविष्य सदैव अंधकार में रहता है, इसलिए हमें सुपोषण के प्रति हर स्तर पर जानकारी व जागरूकता प्राप्त कर स्वयं व समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि विभाग के अंतर्गत महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है, जो समाज को स्वस्थ और सबल बनाने में अत्यंत प्रभावी है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से कोविड से होने वाली मौतों में कमी आई है. उनके द्वारा रोगियों को चिन्हित कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया, जोकि अत्यंत सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिला व पुरुष का समान भागीदारी रहती है किंतु इस कार्य के लिए महिलाएं अधिक कष्ट सहती है.
इस अवसर पर उन्होंने पोषक स्थानीय खाद्य व्यंजनों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. उन्होंने पोषण अभियान को अपनाने व इसे जन आंदोलन बनाने की शपथ भी दिलवाई. उन्होंने नवजात शिशु मीरा, दीपिका व लक्षिता का अन्न प्राश्न करवाया तथा सीमा व निधि की गोद भराई रस्म भी की. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एकीकृत बाल विकास अधिकारी छौहारा राजेश कुमार, मशोबरा रूपा रानी, शिमला शहरी स्नेह लता, रामपुर अजय बदरेल को सम्मानित किया.