हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चार राज्यों में जीत का मंत्र हिमाचल में भी दोहराएगी भाजपा- सुरेश भारद्वाज 

देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का जश्न हिमाचल प्रदेश में भी मनाया जा रहा है. राजधानी शिमला में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन चुनावों में यह बात साफ हो गई कि अगर काम करोगे तो सरकार रिपीट भी हो सकती है.

bjp rally in shimla
बीजेपी की जीत का जश्न.

By

Published : Mar 11, 2022, 8:07 PM IST

शिमला: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी में भाजपा ने शुक्रवार को शिमला शहर में रैली निकाली और जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में लड्डू भी बांटे. इस मौके पर शहर विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जीत का जो मंत्र भाजपा ने चार राज्यों में चलाया है, वही आने वाले समय में हिमाचल और गुजरात में चलेगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ऐसा कहा जाता था कि सरकारें रिपीट नहीं होती, लेकिन इन चुनावों में यह बात साफ हो गई कि अगर काम करोगे तो सरकार रिपीट भी हो सकती है. पांच में से चार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में चुनावों की संस्कृति को बदल दिया है.

उन्होंने कहा कि दशकों तक राजनीति में वंशवाद, क्षेत्रवाद, संस्कृतिवाद आदि का बोलबाला था, लेकिन आज यह विकास की, सशक्तिकरण की, युवाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण की राजनीति है. भाजपा के खिलाफ पार्टियों के गठबंधन का जिक्र करते हुए भारद्वाज ने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा का केंद्र नेतृत्व हमेशा यह कहा है कि मतदाता जानता है कि विभिन्न नेताओं या पार्टियों के हाथ मिलाने पर भी अपने हितों की रक्षा कैसे की जाती है, चुनाव गणित या अंकगणित नहीं है, बल्कि यह रसायन शास्त्र है.

भारद्वाज ने कहा की भाजपा रसायन शास्त्र कहती है, तो हम सभी को याद रखना चाहिए कि भारत के गरीब लोग, जिनका वर्षों से शोषण किया गया है, हमारी मां, हमारी बहनें, हमारे युवा और हमारे किसान सभी का नरेंद्र मोदी के साथ एक रिश्ता है. बस एक रासायनिक बंधन के रूप में. यह प्रधानमंत्री मोदी की केमिस्ट्री है, जिसने उन्हें गरीब जनता को सशक्त बनाने और विकास के अपने रसायन से जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने आम जनता को सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है, जिसके परिणामस्वरूप चुनाव के समय हमें वोट मिले हैं. इतनी बड़ी जीत के बाद भाजपा हिमाचल प्रदेश के चुनावों के लिए भी तैयार हैं. हम हिमाचल में भी एक बार फिर भाजपा की मजबूत सरकार बनाने जा रहे है.

ये भी पढ़ें: जनता का फैसला सर्वोपरि, लेकिन हिमाचल की राजनीति अन्य राज्यों से हटकर: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details