शिमला: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी में भाजपा ने शुक्रवार को शिमला शहर में रैली निकाली और जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में लड्डू भी बांटे. इस मौके पर शहर विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जीत का जो मंत्र भाजपा ने चार राज्यों में चलाया है, वही आने वाले समय में हिमाचल और गुजरात में चलेगा.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ऐसा कहा जाता था कि सरकारें रिपीट नहीं होती, लेकिन इन चुनावों में यह बात साफ हो गई कि अगर काम करोगे तो सरकार रिपीट भी हो सकती है. पांच में से चार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में चुनावों की संस्कृति को बदल दिया है.
उन्होंने कहा कि दशकों तक राजनीति में वंशवाद, क्षेत्रवाद, संस्कृतिवाद आदि का बोलबाला था, लेकिन आज यह विकास की, सशक्तिकरण की, युवाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण की राजनीति है. भाजपा के खिलाफ पार्टियों के गठबंधन का जिक्र करते हुए भारद्वाज ने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा का केंद्र नेतृत्व हमेशा यह कहा है कि मतदाता जानता है कि विभिन्न नेताओं या पार्टियों के हाथ मिलाने पर भी अपने हितों की रक्षा कैसे की जाती है, चुनाव गणित या अंकगणित नहीं है, बल्कि यह रसायन शास्त्र है.