हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार ने केंद्र से लगाई गुहार, लाहौल-रोहतांग के लिए वायु सेना की उड़ानें बढ़ाने की मांग - लाहौल-रोहतांग

प्रदेश सरकार ने केंद्र से लगाई गुहार लाहौल-रोहतांग के लिए वायु सेना की उड़ानें बढ़ाने की मांग

डॉ. राम लाल मारकंडा, कृषि मंत्री, हिमाचल

By

Published : Mar 8, 2019, 11:28 AM IST

शिमला: पिछले दो महीने से बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति में कैद लोगों को लाने के लिए वायु सेना के उड़ाने बढ़ाने की गुहार प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से लगाई है.

कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे से मुलाकात कर रोहतांग और लाहौल-स्पिति के लिए वायु सेना की उड़ानों में वृद्धि करने की मांग की है. उन्होंने राज्य मंत्री सुभाष भामरे को अवगत करवाया कि वर्तमान में सप्ताह में तीन उड़ानें भरी जा रही हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं व आवश्यकता को देखते हुए इसे सप्ताह में पांच दिन किया जाए.

डॉ. राम लाल मारकंडा, कृषि मंत्री, हिमाचल

डॉ. मारकण्डा ने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस संदर्भ में तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने विभाग के सचिव को निर्देश दिए हैं कि रोहतांग और लाहौल-स्पीति के लिए वायु सेना की उड़ानों को सप्ताह में पांच दिन करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु से भी मिले और उनसे आग्रह किया कि लाहौल घाटी के लोगों की सुविधा के लिए रोहतांग टनल से लोगों को सप्ताह में दो बार आवाजाही की मंजूरी दी जाए.

डॉ. मारकण्डा ने यह मांग भी की कि सीमा सड़क संगठन को निर्देश दिए जाएं कि मनाली से लाहौल तक के सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य आरंभ किया जाए ताकि लोगों को इस मार्ग पर आवाजाही की सुविधा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details