हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज के दौर में कौशल विकास रोजगार का सबसे सक्षम माध्यम: अनुराग ठाकुर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को भविष्य के रोजगार विषय पर संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल राज्य में युवा आबादी बढ़ रही है और सरकार उन्हें 21वीं सदी के कौशल के साथ सक्षम बनाना चाहती है, ताकि वे बदलते गतिशील और विकसित हो रहे डिजिटल कार्यस्थल के लिए खुद को तैयार कर सकें. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्राप्त भी किया जा सकता है और दूसरों के लिए रोजगार के द्वार भी खोले जा सकते हैं.

Minister Anurag Thakur addressing on the topic of employment through video conferencing
सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Sep 11, 2021, 8:44 PM IST

शिमला: सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्राप्त भी किया जा सकता है और दूसरों के लिए रोजगार के द्वार भी खोले जा सकते हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को, भविष्य के रोजगार विषय पर संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल राज्य में युवा आबादी बढ़ रही है और सरकार उन्हें 21वीं सदी के कौशल के साथ सक्षम बनाना चाहती है, ताकि वे बदलते गतिशील और विकसित हो रहे डिजिटल कार्यस्थल के लिए खुद को तैयार कर सकें.

मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को दुनिया के सबसे बड़े कुशल कार्यबल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य में युवाओं को बदलते परिवेश में सफल होने के लिए उन्हें सक्षम बनाने के लिए एक्सबीएसएल और एटी स्किल्स हब एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से एनिमेटेड मॉड्यूल, मास्टरक्लास के जरिए उनके कौशल विकास के लिए काम करेगा जहां 50 से ज्यादा सीईओ व प्रोफेशनल्स उनका मार्गदर्शन व रोजगार प्राप्ति में सहायता करेंगे.

ये भी पढ़ें-पवित्र मानी जाती है किन्नौरी शराब, पूजा-पाठ और दवा के रूप में होता है इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details