रामपुर:हिमाचल प्रदेश दूध उत्पादक संघ (HP Milk Producers Association) के आह्वान पर गुरुवार को दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर आज निरमंड ब्लॉक के टिकरी कैंची में स्थित मिल्क फेडरेशन के चिलिंग प्लांट के बाहर प्रदर्शन किया गया. जिसमें अरसू, बड़ीधार, कोट, कोटि, डीम, जुआगी, चायल, सराहन, नोर व राहणू पंचायत के सैंकड़ों दूध उत्पादकों ने हिस्सा लिया.
इस विरोध प्रदर्शन को हिमाचल दूध उत्पादक संघ के राज्य महासचिव देवकी नंद, किसान सभा निरमंड ब्लॉक के अध्यक्ष पूरण ठाकुर, जगदीश व दुर्गा नंद ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दूध उत्पादकों को न तो दूध का उचित दाम मिल रहे हैं और न ही दूध की पेमेंट समय पर मिल रही है. दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे हैं. कई बार तो दूध की बाल्टियों को भी वापिस भेजा जा रहा है. जिससे कि इन परिवारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूध उत्पादकों के लिए (milk producers Protest in Rampur) कोई ठोस नीति नहीं बना रही हैं. बजट का भी अभाव है. जिससे कि पेमेंट मिलने का कोई निश्चित समय नहीं है. कभी-कभी तो पेमेंट दो माह बाद भी मिल रही है. जिससे कि इन पर दोहरी मार पड़ रही है. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखा है, लेकिन प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. जिससे कि दूध आज पानी से भी सस्ता बिक रहा है.