रामपुर:हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर निरमंड ब्लॉक के बागीपुल मे बैठक का आयोजन (Milk producers held a meeting in Bagipul) किया गया. जिसमें कोट, कोटि, डीम, चायल, सराहन, जुआगी, नोर पंचायत के दूध उत्पादकों ने हिस्सा लिया. बैठक में दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को टिकरी में मिल्क फेडरेशन चिलिंग प्लांट (Milk Federation Chilling Plant Tikri) के बाहर प्रदर्शन, 7 मार्च को दत्तनगर में मिल्क फेडरेशन का घेराव और क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई.
बैठक में हिमाचल किसान सभा (Himachal Kisan Sabha) निरमंड ब्लॉक के अध्यक्ष पूरण ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दूध उत्पादकों को न तो दूध का उचित दाम मिल रहा है और न ही दूध की पेमेंट समय पर मिल रही है. दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे हैं, जिससे कि इन परिवारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूध उत्पादकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही हैं. बजट का भी अभाव है, जिससे कि पेमेंट मिलने का कोई निश्चित समय नहीं है और कभी-कभी तो पेमेंट दो माह बाद भी मिल रही है. जिससे कि इन पर दोहरी मार पढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याएं प्रदेश सरकार के सामने रखी हैं, परंतु प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. जिससे कि दूध आज पानी से भी सस्ता बिक रहा है.