शिमला:प्रदेश में पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी शिमला में आसमान सुबह से ही बादलों से घिरा है जिसके चलते ठंड में इजाफा हो गया है. प्रदेश में आने वाले तीन दिन मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
बता दें कि सोमवार रात शिमला में तापमान 2 डिग्री से नीचे पहुंच गया था जबकि किन्नौर, लाहौल और कुल्लू में तापमान माइनस में चल रहा है. मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, शिमला, किन्नौर, चंबा, मंडी में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.