शिमलाः हिमाचस प्रदेश में मानसून अब रफ्तार पकड़ने लगा है. शुक्रवार को मंडी, शिमला समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर को तीन घंटे के लिए आठ जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. इसमें शिमला, मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू शामिल है.
शिमला में 12 बजे से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और दो बजे तक बारिश होती रही. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन के लिए प्रदेश भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पांच जुलाई से सात जुलाई तक तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान मैदानी और मध्यपर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
हिमाचल में चार जुलाई की रात से मानसून में तेजी आएगी. पांच और छह जुलाई को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में आठ जुलाई तक बादल बरसने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अभी मानसून की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अगले 5 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश हुई है जिससे तापमान में भी कमी आई है.