हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला सहित कई क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश, तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी - rain in shimla

शुक्रवार को मंडी, शिमला समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पांच जुलाई से सात जुलाई तक तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा.

heavy rain in shimla
heavy rain in shimla

By

Published : Jul 3, 2020, 6:40 PM IST

शिमलाः हिमाचस प्रदेश में मानसून अब रफ्तार पकड़ने लगा है. शुक्रवार को मंडी, शिमला समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर को तीन घंटे के लिए आठ जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. इसमें शिमला, मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू शामिल है.

शिमला में 12 बजे से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी और दो बजे तक बारिश होती रही. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन के लिए प्रदेश भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पांच जुलाई से सात जुलाई तक तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान मैदानी और मध्यपर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल में चार जुलाई की रात से मानसून में तेजी आएगी. पांच और छह जुलाई को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में आठ जुलाई तक बादल बरसने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अभी मानसून की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अगले 5 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को कई हिस्सों में बारिश हुई है जिससे तापमान में भी कमी आई है.

9 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा जारी

हिमाचल में पांच से सात जुलाई को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक सामान्य से कम बारिश हो रही है, लेकिन अगले दिनों में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.

बता दें कि प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन उसके बाद मानसून धीमा पड़ गया है और कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है. वहीं, अब मौसम विभाग की ओर से मानसून के रफ्तार पड़कने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें-मिट्टी से बने ओवन में तैयार कर रहे पिजा, सोशल मीडिया से की जा रही मार्केटिंग

ये भी पढ़ें-बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, SDM ने स्वीकार नहीं किया ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details