शिमलाः हिमाचल में अगले एक महीने तक मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान फिलहाल बारिश की संभावना काफी कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार हफ्तों में प्रदेश में कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एप्रोच नहीं है. ऐसे में करीब एक महीने तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. मानसून में पहले ही इस बार बारिश कम हुई है.
करीब दो साल बाद ऐसा हुआ है कि सितंबर और अक्टूबर महीने में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई हो और नवंबर में भी बारिश होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे निचले इलाकों में तापमान में भी गिरवाट दर्ज की जा रही है. इससे सुबह और शाम के समय में ठंड में भी इजाफा हो गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति के के लॉन्ग में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बात राजधानी की की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच चुका है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल चार सप्ताह तक बारिश की बहुत कम सम्भावना है. हालांकि ऊपरी क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है लेकिन निचले ओर मध्यवर्ती इलाको में मौसम साफ बना हुआ है सुबह शाम ठंड में इजाफा हुआ है.