हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में एक महीने तक शुष्क बना रहेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट - हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी

प्रदेश अगले एक महीने तक मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान फिलहाल बारिश की संभावना काफी कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार हफ्तों में प्रदेश में कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एप्रोच नहीं है. ऐसे में करीब एक महीने तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. मानसून में पहले ही इस बार बारिश कम हुई है.

himachal weather update
himachal weather update

By

Published : Oct 23, 2020, 10:02 PM IST

शिमलाः हिमाचल में अगले एक महीने तक मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान फिलहाल बारिश की संभावना काफी कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार हफ्तों में प्रदेश में कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एप्रोच नहीं है. ऐसे में करीब एक महीने तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. मानसून में पहले ही इस बार बारिश कम हुई है.

करीब दो साल बाद ऐसा हुआ है कि सितंबर और अक्टूबर महीने में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई हो और नवंबर में भी बारिश होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे निचले इलाकों में तापमान में भी गिरवाट दर्ज की जा रही है. इससे सुबह और शाम के समय में ठंड में भी इजाफा हो गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति के के लॉन्ग में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बात राजधानी की की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच चुका है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल चार सप्ताह तक बारिश की बहुत कम सम्भावना है. हालांकि ऊपरी क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है लेकिन निचले ओर मध्यवर्ती इलाको में मौसम साफ बना हुआ है सुबह शाम ठंड में इजाफा हुआ है.

बता दें कि राजधानी शिमला में सुबह और शाम के समय में ठंडी हवा चुनना शुरू हो चुका है. जिसके चलते लोग हल्के जैकेट और स्वेटर पहने घूमते हुए दिखाएं पढ़ते हैं. भले ही दिन के समय में धूप होने के कारण ठंड थोड़ी कम हो जाती है लेकिन शाम होते-होते तापमान गिरना शुरू हो जाता है. हाईटेक

ये भी पढ़ें-विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, घर में रहेंगे आइसोलेट

ये भी पढ़ें-पुरबनी गांव में अग्निकांड पर CM जयराम ने जताया दुख, 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details