शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद अब दोबारा से भारी बारिश होगी. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 20 और 21 सितम्बर को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कई भागों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि 24 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के जल स्तर बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है. रविवार को शिमला में सुबह से आसमान में बादल उमड़ आए हैं और बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रहे 18 लाख वाहन, कोरोना काल में अकेले शिमला में रजिस्टर्ड हुई 5216 गाड़ियां
मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पॉल (Director of Meteorological Department Surendra Paul) का कहना है कि प्रदेश में 24 सितम्बर तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान 20 और 21 सितम्बर को दस जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है. कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों को छोड़कर शेष नौ जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे हैं.
13 जून से 17 सितम्बर तक कुल्लू में सबसे अधिक सामान्य से 39 फीसदी, मंडी में 7 और शिमला में एक फीसदी अधिक बारिश हुई है. लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 68, बिलासपुर जिले में 14, चंबा में 43, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 9, किन्नौर में 6, सिरमौर में 24, सोलन में 19 और ऊना जिला में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई. बता दें कि प्रदेश में इस अवधि के दौरान कुल 621 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि 724 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य संस्थानों और डॉक्टर्स के मामले में देवभूमि 'सिरमौर', रिकॉर्ड वैक्सीनेशन में काम आया हिमाचल का शानदार हेल्थ नेटवर्क