हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में चार दिन मौसम रहेगा खराब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Meteorological Department issued yellow alert in Himachal

मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की आशंका (Weather forecast of Himachal ) जताई है. विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Meteorological Department issued yellow alert in Himachal ) भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 19 से 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

Weather Update of Himachal
शिमला में चार दिन मौसम रहेगा खराब.

By

Published : Apr 18, 2022, 8:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट (Weather Update of Himachal ) बदलने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते आगामी चार दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कई हिस्सो में 19 से 22 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है. चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है.

वहीं, निचले व मैदानी क्षेत्रों के एक-दो भागों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Meteorological Department issued yellow alert in Himachal ) भी जारी किया गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव होगा. बीते 1 सप्ताह से शिमला सहित कई हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ जैसे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और गर्मी से हाल बेहाल है. मैदानी इलाकों में दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ बना रहा.

शिमला में चार दिन मौसम रहेगा खराब.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Director of Meteorological Department Surendra Paul) ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे 19 से 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की आशंका है. इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश के साथ अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि बारिश होने से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश न होने से प्रदेश में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें:J&K, लद्दाख में बढ़ेगी गर्मी, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना

ये भी पढ़ें:Weather Update of Himachal: गर्मी का प्रकोप जारी, अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें हिमाचल का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details