शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट (Weather Update of Himachal ) बदलने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते आगामी चार दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कई हिस्सो में 19 से 22 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है. चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है.
वहीं, निचले व मैदानी क्षेत्रों के एक-दो भागों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट (Meteorological Department issued yellow alert in Himachal ) भी जारी किया गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव होगा. बीते 1 सप्ताह से शिमला सहित कई हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ जैसे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और गर्मी से हाल बेहाल है. मैदानी इलाकों में दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ बना रहा.