शिमला :हिमाचल में इस बार मानसून में जम कर बादल बरस रहे हैं. मानसून में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है. बीते दिनों की बात करे तो मंडी और कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडी में बुधवार को दिन में 73 और कांगड़ा में 63 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में आगामी चार दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए 27 से 30 अगस्त को बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. लोगों से नदी- नालों के पास नहीं जाने की अपील की है. प्रदेश में फिलहाल 20 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में मानसून में इस बार अच्छी बारिश हो रही और आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है, इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमतौर पर मानसून 15 सितंबर तक विदा हो जाता है, लेकिन कुछ साल से देरी से मानसून विदा होने लगा और इस बार 20 सितंबर तक मौसम विदा होने की संभवाना है.