हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather update: हिमाचल में अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में बारिश और भूस्खलन की आशंका - yellow alert in himachal pradesh

प्रदेश में 27 से 30 अगस्त तक दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि भारी बारिश और भूस्खलन हो सकता है. वहीं, 20 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा.

http://10.10.50.70//himachal-pradesh/26-August-2021/hp-sml-hpweatherupdate-avb-hp10009_26082021183215_2608f_1629982935_648.jpg
http://10.10.50.70//himachal-pradesh/26-August-2021/hp-sml-hpweatherupdate-avb-hp10009_26082021183215_2608f_1629982935_648.jpg

By

Published : Aug 26, 2021, 7:20 PM IST

शिमला :हिमाचल में इस बार मानसून में जम कर बादल बरस रहे हैं. मानसून में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है. बीते दिनों की बात करे तो मंडी और कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडी में बुधवार को दिन में 73 और कांगड़ा में 63 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में आगामी चार दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए 27 से 30 अगस्त को बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. लोगों से नदी- नालों के पास नहीं जाने की अपील की है. प्रदेश में फिलहाल 20 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में मानसून में इस बार अच्छी बारिश हो रही और आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है, इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमतौर पर मानसून 15 सितंबर तक विदा हो जाता है, लेकिन कुछ साल से देरी से मानसून विदा होने लगा और इस बार 20 सितंबर तक मौसम विदा होने की संभवाना है.

बीते दिनों की बात करें तो मंडी और कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई. बता दें बुधवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई, जिससे काफी नुकसान भी हुआ. हालांकि, वीरवार को शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रो में मौसम साफ बना रहा, लेकिन आगामी दिनों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. जिससे भूस्खलन जैसी घटनाएं होने की आशंका है. इस बार मानसून में 316 लोगों की मौत हुई है और करोड़ों का नुकसान हो चुका है.

ये भी पढ़ें : President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details